इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने पत्रकारों को बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को पूरे विधिविधान के साथ खोले जाएगें। परन्तु इस बार कोरोना आपदा के चलते पूरे देश में लॉक डॉउन में होने वाली पूजा विधान पूरे सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को मुखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारम्भ होगी जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। ’वहीं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि जब तक लॉक डॉउन अवधि जारी रहेगी तब तक मां गंगा जी के श्री गंगोत्री धाम का समस्त खर्चा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में भी चार धाम की यात्रा प्रारंभ होती थी तो यात्रा से पूर्व श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर चार धाम यात्रा के लिए आज्ञा लेकर यात्रा प्रारंभ करते थे ताकि उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो। अब संपूर्ण देश में लोक डाउन की स्थिति होने के कारण मां गंगोत्री धाम का अनुग्रह मां मनसा देवी के पास आया, और मां मनसा देवी ने इस अनुग्रह को प्रेम पूर्वक स्वीकार किया इसी क्रम में आज राज भोग इत्यादि से सम्बंधित समस्त सामग्री श्री गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान की।श्री महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि जब तक की लोक डाउन की स्थिति रहेगी मां गंगोत्री धाम के समस्त राजभोग प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के निर्देशानुसार अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आज इस अवसर पर समस्त सामग्री एवं आवश्यक सामान से भरा हुआ ट्रक श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने कहा की महंत श्री रविंद्र पूरी ने कोरोना आपदा के समय संपूर्ण उत्तराखंड में एक विशिष्ट प्रकार से सहायता की मुहिम चलाई हुई है जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। श्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने श्री गंगोत्री धाम में लाकडाउन अवधि के दौरान राशन,सामग्री एवं राजभोग प्रसाद आरती की व्यवस्था करने के लिए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री महंत रवींद्र पुरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महंत श्री राम रतन गिरी, एसएन जेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, ट्रस्टी अनिल शर्मा,स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय ,टीना, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुर वनआदि ने श्री महंत रविंद्र पुरी द्वारा श्री गंगोत्री धाम में आवश्यक सामग्री एवं राजभोग प्रसाद में आवश्यक सामग्री एवं राजभोग प्रसाद में आवश्यक सामग्री एवं राजभोग प्रसाद आरती की समुचित व्यवस्था करने व्यवस्था करने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।